लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी ☕☕ भाग --22


आरती के मौसा जी को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था ।

वह आप पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे थे।

कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जाना था।

वह अब हल्का फुल्का भोजन भी लेने लगे थे।

मौत के मुंह से बाहर आने के बाद वह स्वयं काफी रिलैक्स फील कर रहे थे।

उन्होंने आरती को धन्यवाद देते हुए कहा

,, बेटा ,तुम्हारे कारण ही मैं जीवित वापस लौटा हूँ।,,


आरती ने कहा

,, नहीं मासाजी, आप हैं तो हमारी दुनिया है। आप नहीं रहेंगे तो हमारा क्या होगा?


मासाजी नी उसे आशीर्वाद देते हुए कहा

,,  जीते रहो बिटिया।,,


आरती ने  अपनी मासी और मासा दोनों से कहा

मौसाजी,मौसी, मुझे हो सकता है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया जाना पड़े ।

कमसेकम 6 महीने या सालभर के लिए।


हो सकता है कि मैं शिफ्ट भी  वहीं कर जाऊं।,,


केतकी  मौसी ने  यह सब सुनकर कहा

,, यह तो अच्छी खबर है बेटा..,लेकिन..!!,,


आरती ने पूछा

,, मौसी, लेकिन क्या..?,,


मासी ने कहा 

,,आरती बेटा, मेरा एक ही जवाब है। तू शादी कर ले। सबका घर बस गया है ।सिर्फ तुम्हारा घर नहीं बसा।

हम पुरातन लोग हैं। हमारे लिए विवाह ही सबसे बड़ी बात होती है।

आरती यह सुनकर  चिढ़ गई।

उसने कहा

,, मासी ,अब मैं उस उम्र में नहीं हूं कि मैं शादी कर लूं।

ऐसे किसी से भी नहीं कर सकती । ना कोई मेरे लिए खड़ा होगा जिससे मैं प्यार कर लूं  और ना ही कोई मेरा इंतजार कर रहा होगा ।,,


मासी ने कहा 

,,आरती, अभी भी समय नहीं गया है। अभी तू इतनी भी बूढ़ी नहीं हुई है जितना तू अपने बारे में  सोचती है।


शादी कर ले।  अनाथालय से एक बच्चा अडॉप्ट कर ले।


तेरा अपना परिवार हो जाएगा ।तू सुखी रहेगी ।

तू सुखी रहेगी ना तो मैं भी सुखी रहूंगी और ऊपर जाकर मैं दीदी को कुछ अच्छा बता पाऊंगी ।

नहीं तो मैं जिंदगी भर पछतावे के साथ  इस दुनिया से चली जाऊंगी ।,,

आरती यह सुन कर जोर से हंस पड़ी ।उसने कहा

,,

मासी, यह भी खूब रही।  मुझे कोई एतराज नहीं।आप ईश्वर से प्रार्थना करना कि ऐसा ही हो ।


मैं ऑस्ट्रेलिया जा रही हूं ।मुझे वहां कोई मिस्टर हैंडसम या  मिस्टर परफेक्ट मिल जाए।

जिसको देखते ही मुझे प्यार हो जाए और मैं तुरंत ब्याहने को तैयार हो जाऊं।,, 


मौसी ने कहा

,, मेरी दुआ है बेटा कि ऐसा ही हो।,,


बात का माहौल हल्का हो गया था।


आरती ने कहा 

,,मासी ,अब आप लोग गांव मत जाइए।

गांव के घर में किराया लगा दीजिएगा।

आप लोग मेरे  इस घर पर रहिए ।

मेरा घर भी सुरक्षित रहेगा और आप लोग को भी आराम रहेगा ।,,


केतकी मासी ने कहा

नहीं बेटा, इतने बड़े घर में हम क्या करेंगे?,,


आरती ने कहा 

,,मासी, मैं आपका पूरा इंतजाम करके  ही जाऊंगी।

आप चिंता मत कीजिए।,,


तभी आरती के पास सिम्मी का फोन आता है ।


उसने कहा 

,,जिस मर्चेंडाइजर का इंटरव्यू लेना था ,उसको बुला दिया है।

आरती ने कहा

,, सिम्मी जूम मीटिंग फिक्स कर दो  ।मैं यहीं से इंटरव्यू ले लेती हूँ।,,


सिम्मी ने जूम  मीटिंग ऑर्गेनाइज कर  उसका लिंक आरती को भेज दिया ।


विशाला  एक महिला मर्चेटडाइजर -जिसकी उम्र करीब 35-40 ही होगी ।

एक बहुत  ही सभ्य और पढ़ी लिखी  शादीशुदा महिला थी। जिसका अपना पूरा परिवार था ।


आरती ने उसका इंटरव्यू लिया।वह  उससे पहले ही बार में इंप्रेस हो गई .

उसने उसे जॉब के ओके कर दिया ।


आरती ने  सिम्मी से कहा

,, मैं आराम से आकर  डिटेल में बात करती हूं ।तुम मुझे बता देना कि शमन कब ऑफिस में नहीं आएगा ।

जब  शमन ना रहे तभी मैं आऊंगी ।,,


सिम्मी ने कहा

,, ठीक है ।मैं बता दूंगी।,,


***

मौसाजी अस्पताल में थे।अब उन्हें घर का खाना दिया जाने लगा था।

आरती भोजन की व्यवस्था करने घर आ गई।


फ्रेश होकर उसने अपनी मेड रुही को डिनर के लिए सार इंस्ट्रक्शन देकर अपने कमरे में मोबाइल लेकर आई।


गिरिजा ने फोन पर मैसेज किया था।उसने अपने नए शॉप के लिए उसे इन्वाइट किया था।


गिरजा पेशे से एक ब्यूटीशियन थी ।अब वह ब्यूटीशियन का कोर्स भी कराती थी।

पूरे देश में उसके  ब्यूटीशियन के जॉब ओरिएंटेड लर्निंग चेन चलते थे।


उसके ब्रांड के एडवर्टाइज भी काफी होती थी।


गिरिजा के व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर आरती को कुछ ध्यान आया।


उसने गिरिजा को मैसेज कर कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहती है।


***

गिरिजा ने अपने एक नए ब्यूटीपार्लर और लर्निंग कोर्स का  शॉप खोला था।उसने अपनी सभी दोस्तों को इसके ओपनिंग के लिए इन्वाइट किया था।


आरती भी वहां पहुंची। वहां सिम्मी,पायल और अनामिका भी पहुंच चुकी थी ।


गिरिजा ने बहुत ही बढ़िया अरेजमेंट किया था।

शॉप के ओपनिंगसेलिब्रेशन के बाद गिरिजा आरती के पास आकर बैठ गई।


उसनेउससे कहा

,,आरती,तुम्हें क्या बात करना है बताओ?,,


आरती ने कहा

,,गिरिजा,मैं लिया को लेकर बहुत परेशान हूँ।उसे शमन ने अपने कंपनी के लिए चुन लिया है।वह उसका इस्तेमाल करना चाहता है।

मैं चाहती हूं कि तुम अपने ब्यूटीपार्लर के एड के लिए लिया को ले लो।

तुम जितना पे कर सकती हो उतना ही करना बाकी मैं दे दूंगी बस उसे पता नहीं चलना चाहिए।,,


गिरिजा ने यह सुनकर कहा

,, आरती तू तो विदेश जाने वाली है मुझे सिम्मी ने बताया था।,,


 आरती ने कहा

 हां  गिरिजा, विदेश जाने से पहले मैं लिया को लाइन पर लाना चाहती हूं ।

उस बेचारी बच्ची को शमन बर्बाद कर देगा।

 उसे बॉलीवुड  का झांसा दे रहा है ।

मैं चाहती हूं कि वह शमन एंड कंपनी से बाहर निकल जाए।,,


 गिरिजा ने कहा 

,,तू विदेश चल जाएगी तो देखना वह उसे निकाल कर बाहर फेंक देगा।,,


आरती ने कहा 

,,अच्छा होगा कि उस दिन से पहले कुछ ऐसा  हो जाए ..!

गिरीजा..मुझे तुमसे कुछ बात करनी थी।


गिरीजा--,,हाँ,तो  बोल..न!,,


आरती--,,वो मैं चाहती थी कि तुम लिया को अपने ब्यूटीपार्लर के लिए मॉडल बना लो..,बस मेरा नाम नहीं आना चाहिए।,,


गिरीजा--,,ओके आरती मैं समझ गई।मैं कल ही उसे बुलाती हूँ।,,


आरती --,,थैंक्स  गिरिजा।,,


***

क्रमशः..☺️

सीमा..✍️🌷

©®

#लेखनी नॉन स्टॉप प्रतियोगिता


   21
6 Comments

shweta soni

20-Sep-2022 12:32 AM

Very nice 👍

Reply

Priyanka Rani

19-Sep-2022 08:39 PM

Beautiful part

Reply

Kaushalya Rani

19-Sep-2022 06:29 PM

Nice post

Reply